Re. No. MP-47–0010301

मझौली अनिल कप के तीसरे मैच में देवतलाब ने शहड़ोल को चार विकेट से हराया

मझौली अनिल कप के तीसरे मैच में देवतलाब ने शहड़ोल को चार विकेट से हराया

 

देवतलाब के रामसिंह बने मैन ऑफ द मैच

 

मझौली-नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का तीसरा मुकाबला सिंगरौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह की मुख्य आतिथ्य व आशीष चन्दोला जे पी पॉवर प्लांट के मैनेजर के अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच देवतलाब व शहड़ोल के बीच खेला गया जिसमे शहड़ोल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 20 ओव्हर में शहड़ोल की टीम द्वारा 7 विकटो पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया गया शहड़ोल की तरफ से सबसे ज्यादा 83 रन लकी ने 5 चौके व 7 छक्के की मदत से 50 गेंदों पर बनाए जबकी नदीम खान ने 16 रनों का योगदान दिया वहीं देवतलाब की तरफ से बॉलिंग मे राम सिंह व वीरेंद्र ने 2-2 व मेहुल,उमंग व हिमांशू ने 1-1 विकेट लिया बाद में 152 रनों का पीछा करने उतरी देवतलाब की टीम 19.3 ओव्हर में 152 रन बनाकर 4 विकेटों से मैच अपनी झोली में डाल लिया देवतलाब की तरफ से सबसे ज्यादा रामसिंह ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि वीरेंद्र शुक्ला ने 42 व हिमांशू ने 15 रनो का योगदान दिया वहीं शहडोल की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा संजीत व आदर्श ने 2-2 विकेट लिए जबकि करमवीर व इसरार को 1-1 विकेट मिला मैच में 51 रन बनाने व 2 विकेट लेने वाले आल राउंडर बल्लेवाज रामसिंह को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर आकाश गौतम,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का चौथा मैच मऊगंज व नौंरोजावाद के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में बृजेंद्र सिंह,नागेन्द्र सिंह,अरुण सिंह,कमलाकांत द्विवेदी,गजाधर तिवारी नीरज सिंह,पियूष सिंह,अमित सिंह,सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!