Re. No. MP-47–0010301

अनिल कप के आठवें मैच में बैढ़न ने अमिलिया को 98 रनों से हराया

अनिल कप के आठवें मैच में बैढ़न ने अमिलिया को 98 रनों से हराया

बैढ़न के रितेश बने मैन ऑफ द मैच

मझौली
नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का आठवाँ व अन्तिम लीग मैच 23 जनवरी को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की मुख्य आतिथ्य व जनपद अध्यक्ष सुनयना सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला पंचायत सभापति चिन्तामणि तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच बैढ़न व अमिलिया के बीच खेला गया टॉस अमिलिया के कप्तान ने जीता व पहले गेंदवाजी करने का फैसला किया निर्धारित 20 ओव्हर में बैढ़न की टीम द्वारा 8 विकटो के नुकशान पर 176 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया गया बैढ़न की तरफ से सबसे ज्यादा 61 रन सूरज ने 6 चौके व 3 छक्कों की मदत से 39 गेंदों पर बनाए जबकी रितेश ने 41 रन 24 गेंदों व सुरेन्द्र साह ने 20 गेंदों पर 30 रनों की तेज पारी खेल अपना योगदान दिया वहीं अमिलिया की तरफ से बॉलिंग मे अखिलेश ने 4 जबकि शिवेश को 3 एवं जूडा को 1विकेट मिला बाद में 177 रनों का पीछा करने उतरी अमिलिया की टीम 14:3 ओव्हर में महज 78 रन बनाकर ऑल आउट होकर 98 रनों से मैच गवां बैठी अमिलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन अल्ताफ ने बनाए जबकि सुलभ ने 19 रनों का योगदान दिया वहीं बैढ़न की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा प्रह्लाद,सुशान्त व रितेश ने 3-3 विकेट लिए जबकि चन्दन को 1 विकेट मिला मैच में 41 रन व 3 विकेट लेने वाले बल्लेवाज रितेश को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय सिंह तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह,अवनीत सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का पहला क्वाटर फाइनल मैच रामपुर व देवतलाब के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में आनन्द सिंह चौहान,निशान्त मिश्रा,सन्तोष तिवारी,मदनमोहन तिवारी,लवकेश सिंह,सुखेन्द्र सिंह,बृजेंद्र सिंह,सुखदेव सिंह,अखिलेश पान्डेय,शिवेंद्र सिंह,शिवाकान्त तिवारी,के बी बैस,आड़ू सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!