Re. No. MP-47–0010301

सोन जोगदहा रोपड़ी बहरी में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ

सोन जोगदहा रोपड़ी बहरी में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ

अनुभूति कार्यक्रम प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अभिनव योजना- विश्वामित्र पाठक

वन परिक्षेत्र बहरी के तत्वावधान में सोन जोगदहा रोपड़ी बहरी में वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संचालित अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 120 छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में तीन विधाओं गायन, चित्रकला तथा प्रश्नोत्तरी के द्वारा नेचर ट्रेनिंग में परीक्षा ली गई तत्पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों के समूहों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रकृति तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत उपयोगी है। वनों, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन की जो जानकारी तथा अनुभव छात्र यहां प्राप्त किए हैं वह भविष्य में वन एवं पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री पाठक ने इस वर्ष अनुभूति की थीम ‘हम बाघ हैं’, की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाघ के रूप में वनों वन्य प्राणियों, एवं पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लें। उन्होंने अनुभूति कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के चयन के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया।

विनायक गौतम आरओ बहरी द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसे अनुभूति कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। वर्ष 2015 से निरंतर अनुभूति कार्यक्रम जारीहै ।

इस अवसर पर पंचराज वर्मा सरपंच लौआ, रविंद्र द्विवेदी ए पी ओ, अशोक शुक्ला, विनोद धर द्विवेदी, रामायण पाण्डेय, दिलीप सोनी, आर एन पटेल प्राचार्य कोदौरा, डाo अमित वर्मा, नारायण मिश्रा, पिंटू पाठक, अंजनी शर्मा, रेंज बहरी के अधिकारी कर्मचारीगण, विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक , छात्र छात्राएं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!