Re. No. MP-47–0010301

भाजपा सरकार की आदिवासी और युवा विरोधी मानसिकता शर्मनाक

भाजपा सरकार की आदिवासी और युवा विरोधी मानसिकता शर्मनाक

विक्रांत भूरिया को तत्काल रिहा किया जाये- अजयसिंह

भोपाल- पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजयसिंह ने युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार कर उन्हें रिहा नहीं किये जाने की सरकार की युवा और आदिवासी विरोधी मानसिकता को शर्मनाक बताया है| उन्होंने कहा कि विक्रांत भूरिया ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है कि उन्हें इतने दिनों तक जेल में बंद रखा जाए| वे तो केवल युवाओं के रोजगार के हक की बात ही तो सड़क पर उठा रहे थे| इससे भाजपा सरकार इतनी विचलित क्यों हो रही है| अजयसिंह ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से की है|

अजयसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि विक्रांत एक ऐसे जुझारू युवा नेता हैं जो आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं| एक ओर तो भाजपा के प्रथम पंक्ति के नेता बार बार आदिवासी क्षेत्र धार- झाबुआ आकर आदिवासियों के हक, जल, जंगल और जमीन को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं और वहीं दूसरी ओर डबल इंजन की सरकार उन्हें जेल में बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है|
श्री सिंह ने कहा कि विक्रांत भूरिया ने युवाओं की बेरोजगारी और महिलाओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया| विरोध करना उनका संवैधानिक अधिकार है| फिर उन्हें उनके अधिकार से वंचित क्यों किया जा रहा है? उन्होंने सरकार से श्री भूरिया को तत्काल रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उन्हें शीघ्र नहीं छोड़ा गया तो फिर कांग्रेस अगले आन्दोलन की रणनीति तैयार करेगी|

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!