Re. No. MP-47–0010301

सीधी- आज अपने गृह ग्राम भरतपुर पहुंचेंगे क्रिकेटर सौम्या पांडे

सीधी- आज अपने गृह ग्राम भरतपुर पहुंचेंगे क्रिकेटर सौम्या पांडे

बघवार टोल प्लाजा के पास होगा भव्य अंडर-19 टीम के उप कप्तान का स्वागत

सीधी
इंडियन क्रिकेट अंडर 19 टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय आज सोमवार को दक्षिण अफ्रीका से सीधे अपने गांव भरतपुर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे सौम्य पाण्डेय का बघवार टोल प्लाजा के पास भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से वाहनो के बड़े काफिले के साथ सौम्य पाण्डेय अपने गृह ग्राम भरतपुर पहुंचेंगे। दक्षिण अफ्रीका में अभी हुए विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान सौम्य पाण्डेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये। टीम इंडिया का अंडर 19 विश्व कप 2024 में फाइनल तक का सफर शानदार रहा। सौम्य पाण्डेय ने टूर्नामेंट में प्रभावी गेंदबाजी की। वे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे। इसके साथ ही सौम्य ने रवि बिश्नोई का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले बिश्नोई भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड सौम्य के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने 7 पारियों में 18 विकेट झटके, इसके साथ ही रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिश्नोई के नाम दर्ज था। उन्होंने 2020 में 17 विकेट लिए थे। विश्व कप के दौरान सौम्य पाण्डेय ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं नेपाल के खिलाफ  29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ  3 विकेट झटके थे और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका और यूएसए अस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक-एक विकेट लिये है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!