Re. No. MP-47–0010301

Rewa accident:बस की चपेट में आई बाइक, एक की मौत, दो घायल

Rewa accident:बस की चपेट में आई बाइक, एक की मौत, दो घायल

 

रीवा- जिले के जवा थाना अन्तर्गत जवा चौराहा के पास सितलहा रोड पर बाइक सवार तीन लोग बस की चपेट में आ गए। सड़क दुर्घटना में बाइक में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बाइक में कुल तीन लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को पनवार के रहने वाले देवेन्द्र वर्मा अपनी बहन सुनीता वर्मा और अपनी भांजी रुचिका वर्मा को बाइक में बिठाकर सितलहा स्कूल जा रहे थे। रुचिका वर्मा की सितलहा विद्यालय में परीक्षा होनी थी। लेकिन बाइक की भिड़ंत तेज रफ्तार MP/17/P/0468 तिवारी बस से हो गई। जिससे बाइक में सवार सुनीता वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवेन्द्र और रुचिका बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची जवा थाना की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। जहां से डॉक्टरों ने घायलों को रीवा के लिए रेफर कर दिया। वहीं दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं जवा थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और दुर्घटना का मामला पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!