Re. No. MP-47–0010301

सीधी कलेक्टर ने जारी किया तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार का कार्य विभाजन आदेश 

सीधी कलेक्टर ने जारी किया तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार का कार्य विभाजन आदेश 

सीधी-कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टि से जिले में कार्यरत प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के मध्य कार्य विभाजन करते हुये तहसील कार्यालय में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।

जारी आदेशानुसार सुषमा रावत प्रभारी तहसीलदार मड़वास को प्रभारी नजूल तहसीलदार जिला सीधी में, साक्षी गौतम नायब तहसीलदार कार्यालय कलेक्टर जिला सीधी को कार्यालय कलेक्टर सामान्य निर्वाचन जिला सीधी में, संतोष कुमार अरिहा प्रभारी नायब तहसीलदार मझौली को प्रभारी नायब तहसीलदार मड़वास में, सोने सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार मड़वास को प्रभारी नायब तहसीलदार उप तहसील भुईमाड़ तहसील कुसमी में, दशरथ सिंह नायब तहसीलदार चुरहट वृत्त पटपरा को प्रभारी तहसीलदार मझौली में, एकता शुक्ला नायब तहसीलदार (परि.) तहसील गोपद बनास प्रशिक्षण हेतु एवं आशीष कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार (परि.) तहसील मड़वास प्रशिक्षण हेतु अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।

 

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!