Re. No. MP-47–0010301

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वार्षिक रैकिंग में सीधी को मिला 12वा स्थान

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वार्षिक रैकिंग में सीधी को मिला 12वा स्थान

सीधी-जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी की गई जिलों की वार्षिक रैकिंग में सीधी जिला 12वें स्थान पर है। गतवर्ष 2022-23 की रैकिंग में सीधी जिला 46वें स्थान पर था। सीधी जिला इस वर्ष 34 पायदान के इजाफे के साथ प्रदेश में सर्वाधिक उछाल में प्रथम रैंक पर है। यह उपलब्धि कलेक्टर साकेत मालवीय के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के मार्गदर्शन में हासिल करना संभव हो पाया है।

इस उपलब्धि का जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. प्रेमलाल मिश्र एवं जिला परियोजना समन्वयक राजेश तिवारी ने जिले की सर्व शिक्षा अभियान की समस्त टीम सभी ए.पी.सी., बी.आर.सी.सी., बी.ए.सी., सी.ए.सी. प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को बधाई प्रेषित की है।

 

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!