Re. No. MP-47–0010301

राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन में लगी भीषण आग,मौके पर सेना को बुलाया गया जारी है रेस्क्यू अभियान…

राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन में लगी भीषण आग,मौके पर सेना को बुलाया गया जारी है रेस्क्यू अभियान…

भोपाल- राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। माह का दूसरा शनिवार होने के कारण यहां कम ही कर्मचारी थे। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम के फायर स्टेशनों के अलावा बीएचईएल, एयरपोर्ट और सेना की भी 40 से ज्यादा दमकलें बुलाई गई हैं। सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है।

दोपहर साढ़े बारह बजे तक आग मुख्यमंत्री के पुराने बैठक कक्ष तक पहुंच चुकी थी। इस इमारत के 45 से अधिक कक्ष आग की चपेट में आ गए हैं। मंत्रालय भवन में यह दूसरी बार आग लगी है। इसके पहले भी छह सात साल पहले भी आग लगी थी।

आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जो फैलते हुए चौथे, पांचवें और छठवें फ्लोर तक पहुंच गई। हवा चलने के साथ आग तेजी से फैल रही है। बताया जा रहा है कि दमकल के पांच कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें बाद में निकाल लिया गया। बिल्डिंग से उठती आग की लपटें और धुआं दूर से ही नजर आ रहा है। इस आग में कई अहम सरकारी दस्तावेजों के जलकर खाक होने की आशंका है। आग बुझाने के प्रयासों के बीच दो एंबुलेंस घटनास्थल से बाहर निकलकर गई हैं। इससे आग की इस घटना में कुछ लोगों के झुलसने की भी आशंका जताई जा रही है।

जहां आग लगी है वहां मुख्यमंत्री सचिवालय का रिकार्ड रूम है। मुख्यमंत्री से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज संबधित काम काज यहीं से बैठकर अधिकारी करते है। इसके अलावा यहां राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित अन्य राज्य मंत्रियों का बैठक कक्ष है। आग पर काबू पाने के प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं। एक ओर से काबू पाने की कोशिश हुई तो दूसरी ओर भड़की। मुख्य सचिव वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ आइएएस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग को काबू में करने के लिए सेना को भी बुलाया गया है।
इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आग की इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!