Re. No. MP-47–0010301

साइड नहीं देने पर दबंग ने बस ड्राइवर को पीटा, बस में बरसाए पत्थर

साइड नहीं देने पर दबंग ने बस ड्राइवर को पीटा, बस में बरसाए पत्थर

दमोह- मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बाइक सवार युवक की दबंगई सामने आई है। जहां साइड नहीं देने पर युवक ने यात्री बस के ड्राइवर को पीटा और अन्य साथियों ने बस पर पत्थर बरसाए, जिससे कांच टूटे गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
यह घटना हटा थाना क्षेत्र के शास्त्री वार्ड स्थित रेस्ट हाउस के पास की है। बताया जा रहा कि बस क्रमांम- एमपी 34-पी-0254 हटा बस स्टैंड से पन्ना जाने के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान में रेस्ट हाउस के पास बाइक सवार कलु चौहान का साइड नहीं देने को लेकर बस ड्राइवर भूपेंद्र विश्वकर्मा के साथ विवाद हो गया।

कलु चौहान ने यात्री बस को रोककर अपने भाई संजय चौहान, राजेंद्र चौहान के साथ मिलकर दबंगई दिखाते हुए पत्थर मारकर यात्री बस के कांच तोड़ दिए और ड्राइवर के साथ मारपीट की। पत्थर बरसाने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों युवक मौके से भाग निकले थे।

पुलिस मारपीट में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 427, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस ने बस को हटा थाने में खड़ा कराया गया है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!