Re. No. MP-47–0010301

जबलपुर मे दोहरा हत्याकांड,फ्रिज में मिली बेटे की लाश तो पालीथीन में पिता की….

जबलपुर मे दोहरा हत्याकांड,फ्रिज में मिली बेटे की लाश तो पालीथीन में पिता की….

जबलपुर- मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को रेलवे के कार्यालय अधीक्षक और उनके नाबालिग बेटे की उनके रेलवे क्वार्टर में हत्या कर दी गई। मृतकों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने बच्चे के शव को फ्रिज के अंदर छिपा दिया था। कार्यालय अधीक्षक का शव किचिन के अंदर पालीथीन में बरामद हुआ है।

मृतक की बेटी का एक वाइस मैसेज उनके स्वजन और कुछ रेल कर्मियों तक पहुंचने के बाद इस जघन्य वारदात का खुलासा हुआ। घर अंदर से बंद था। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद अपराधी घर के पीछे से या छत के रास्ते फरार हुआ है।

मृतक की बेटी का एक वाइस मैसेज उनके स्वजन और कुछ रेल कर्मियों तक पहुंचने के बाद इस जघन्य वारदात का खुलासा हुआ। घर अंदर से बंद था। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद अपराधी घर के पीछे से या छत के रास्ते फरार हुआ है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच और पूछताछ में हत्याकांड को अंजाम देने का संदेह मृतक के पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी के बेटे पर है। संदेही युवक के विरुद्ध कुछ दिन पहले मृतक की बेटी ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हाल ही आरोपित जेल से जमानत पर घर आया था। वारदात के बाद आरोपित फरार है।

हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस रेलवे कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच रही है। पड़ोसियों और स्वजन से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!