Re. No. MP-47–0010301

भुईमाड़ थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

होली का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं : थाना प्रभारी भुईमाड़ तेजभान सिंह,भुईमाड़ थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

भुईमाड़- आगामी होली का त्यौहार व आदर्श आचार संहिता को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुरूवार को दोपहर 12 बजे भुईमाड़ थाना प्रभारी तेजभान सिंह द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व ग्रामीण अंचलों से आये सरपंच सचिव व प्रबुद्ध जन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपस्थित क्षेत्र के सभी नागरिकों को जानकारी देते हुए निरीक्षक द्वारा बताया गया कि होली का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं।किसी पर भी जबरन रंग न डालें, त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता का विशेष तौर से पालन करें। डी.जे का प्रयोग ना अनुमति लेने के उपरांत ही व भी नियमों के तहत करें। दौरान किसी तरह का हुड़दंग नहीं पाएं इस बात का खास ख्याल रखें और न ही जबरन किसी पर रंग डालें तथा सभी को त्यौहारों को उत्साह पूर्वक एवं शांति से मानते हुए गीला रंग की जगह अबीर गुलाल से होली खेलें। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलायें ऐसा होते पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी एवं नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए न दें। न बैठक में प्रबुद्ध जनों द्वारा होलिका दहन एवं होली के त्योहार को लेकर अहम् बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के साथ बैठक में यातायात निमयों का पालन करने तथा विभिन सामाजिक बातों पर चर्चा हुई। इस मौके पर केशलार सरपंच सत्यनारायण सिंह, गैवटा सरपंच कौशल प्रसाद पनिका, पूर्व सरपंच भुईमाड़ महकम सिंह,कबीर दास गुप्ता, कन्हैया लाल यादव,सहित अन्य क्षेत्रों से लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!