Sidhi:व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी नाका मोहनिया का निरीक्षण
सीधी 01 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक नमिता पटेल (आईआरएस) द्वारा एसएसटी नाका मोहनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी वाहनों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में चुनाव प्रक्रिया में धनबल का दुरुपयोग रोका जाना आवश्यक है। यदि किसी वाहन में बिना वैध दस्तावेजों के पैसे और सामग्री का परिवहन होना पाया जाता है तो उसमें जब्त करने की नियमानुसार कार्यवाही करें। व्यय प्रेक्षक ने सभी निगरानी टीमों को पूरी मुस्तैदी से निगरानी रखने को कहा है।








