Re. No. MP-47–0010301

मझौली मे निकाली गई नशामुक्त जनजागरण सद्भावना बाइक रैली,मांसाहार व मदिरापान न करने का दिया गया संदेश

मझौली मे निकाली गई नशामुक्त जनजागरण सद्भावना बाइक रैली,मांसाहार व मदिरापान न करने का दिया गया संदेश

मझौली। सीधी जिले के मझौली मेन मार्केट श्रीराम मंदिर के बगल में उमरिया रोड़ मझौली मे जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। जो सोमवार को प्रातः 08 बजे दिन प्रारंभ होकर 14 मई दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे दिन समापन होगा, जिस दौरान नशामुक्त जनजागरण सद्भावना बाइक रैली,मांसाहार व मदिरापान न करने का दिया गया संदेश, नशे की लत समाज को किस तरह से खोखला कर रहा है और इसके क्या-क्या कुप्रभाव है। इसका आभास कराने व समाज को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, भय-भूख-भ्रष्टाचार मुक्त, चरित्रवान एवं चेतनावान बनाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में नशामुक्ति सद्भावना जन जागरण बाइक रैली निकाली गई, रैली में मौजूद श्रद्धालुओं ने शंख बजाते हुए नशामुक्त हो सारा देश, मांसाहार कभी न करना, मानवता के पथ पर चलना, जाति-धर्म का भेद मिटा दो, माता का परिवार बना लो के जयकारे लगा कर नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया, रैली मेन मार्केट मझौली राममंदिर से देविन टोला, प्रारंभ होकर बस स्टैंड से वाईपास पुरैनिया होते हुए मझौली पूरा बाजार मिलाकर टोटल 10 किलोमीटर रैली को भ्रमण कराया गया रैली कार्यक्रम स्थल पहुंची जहाँ रैली का समापन हुआ, रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइक व फोर व्हीलर एवं पैदल भी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!