संजय गांधी महाविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी एम ए संस्कृत एवं रिटेल मैनेजमेंट की कक्षाएं इसी सत्र होगी प्रारंभ
लम्बे अर्षो से छात्र छात्राओं की मांग हुईं पूरी शिवम् शुक्ला
ज्ञात हो कि संजय गांधी महाविद्यालय में लम्बे अर्शो से चली आ रही छात्र छात्राओं की पूर्ण हुई मांग छात्र नेता शिवम् शुक्ला ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में संजय गांधी महाविद्यालय में तीनों विषयो का प्रवेश भी आन लाइन दिखाने लगा है अब छात्र अपने हिसाब से संस्कृति विषय से एम.ए और बायोटेक्नोलॉजी एवं रिटेल मैनेजमेंट की विषयो का कर सकते हैं चयन महाविद्यालय में इसी सत्र से कक्षाएं भी संचालित हों जायेगी जिन छात्र छात्राओं को उक्त विषयो में प्रवेश लेना है आन लाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश लें सकते है उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग आज पूर्ण होती दिखी आने वाले समय मे कॉलेज की जितनी भी समस्याए है धीरे धीरे सभी समस्याओ का निदान कर लिया जाएगा संजय गांधी महाविद्यालय जिले का अग्रणी महाविद्यालय हैं इसलिए यहा सभी छात्र छात्राओं की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.
महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को उनके मन मुताबिक विषय होना चाहिए जिससे छात्र अपने हिसाब से पठन पाठन में रुचि रख सकें नई शिक्षा नीति में सभी छात्रों को उसके मुताबिक ही विषय लेने का प्रावधान किया गया है इसलिए उन्हाने कहा कि किसी भी छात्र छात्राओं को गुमराह ना कर उसके मुताबिक विषय दिया जाय जिसमें छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें अन्यथा जब छात्र प्रथम वर्ष में प्रवेश लेता है और दूसरे वर्ष में फैल हो जाता है जिस कारण पढ़ाई छोड़ देता है
लेकिन शासन प्रशासन ने नई शिक्षा नीति में छात्र के मुताबिक ही विषय लेने का प्रावधान किया है
छात्र नेता शिवम् शुक्ला ने जिले के सभी छात्र छात्राओं से अपील की हैं संजय गांधी कॉलेज में इन तीनों संकायों में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश ले ताकि महाविद्यालय में आगे भी सभी कोर्स संचालित हों सकें








