Re. No. MP-47–0010301

Dindori News: शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदू समाज पर की आपत्तिजनक टिप्‍पणी, प्रधानाध्यापक की शिकायत दर्ज

Dindori News: शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदू समाज पर की आपत्तिजनक टिप्‍पणी, प्रधानाध्यापक की शिकायत दर्ज

डिंडौरी। जिले के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र गाड़ासरई निवासी प्रधान अध्यापक और पूर्व बीआरसी धनेश परस्ते द्वारा दो दिन पहले एक शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप में ब्राह्मण समाज सहित हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला गर्मा गया है। शनिवार को सर्व हिंदू समाज की ओर से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत पत्र थाना प्रभारी गाडासरई के नाम सौंपा गया है।

शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया कि इस आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन सौंपने के दौरान डिंडौरी के बजाग, गोरखपुर, करंजिया, गाड़ासरई, समनापुर सहित अन्य गांवों से ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। लोगों का आरोप है कि धनेश परस्ते द्वारा इसी प्रकार से कई बार इंटरनेट मीडिया में ऐसी ही आपत्तिजनक टिप्पणी हिंदू धर्म के खिलाफ की गई है। लोगों का आरोप है कि शिक्षक होने के बाद भी इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है।

मैंने कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया है। चैन सिंह ने संबंधित पोस्ट डाला था। मोबाइल मेरा नौ वर्षीय नाती चला रहा था। नाती ने ही संबंधित पोस्ट बीईओ ग्रुप में डाल दिया। जानकारी लगने पर मैंने तुरंत पोस्ट हटाते हुए लोगों से क्षमा भी मांगी है। मैं ऐसी पोस्ट कभी नहीं कर सकता। मैं किसी जाति धर्म को लेकर कभी टिप्पणी नहीं करता हूं। -धनेश परस्ते, प्रधान अध्यापक व पूर्व बीआरसी बजाग

हिंदू समाज की ओर से संबंधित मामले की शिकायत की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में जांच के बाद जो भी स्थिति सामने आएगी। उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -दुर्गा प्रसाद नगपुरे, थाना प्रभारी, गाडासरई

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!