Re. No. MP-47–0010301

पत्नी की मौत के गम में पती ने किया आत्म दाह, घर के बाहर काटकर उडाए चार लाख रुपए

पत्नी की मौत के गम में पती ने किया आत्म दाह, घर के बाहर काटकर उडाए चार लाख रुपए

उज्जैन- पत्नी की मौत होने पर एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर खुदकुशी कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने चार लाख रुपये कैंची से काटकर घर के बाहर उड़ा दिए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उज्जैन के नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे नानाखेड़ा स्थित समुद्र मंथन चौराहे पर एक व्यक्ति ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत गंभीर होने पर इंदौर के एमवाचएच अस्पताल रैफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश रावल उम्र 60 वर्ष निवासी खंडेलवाल नगर के रूप में हुई है।

रावल की पत्नी का दो दिन पूर्व हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था। इसके बाद से ही रावल काफी परेशान हो गए थे। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था। लोगों का कहना है कि गुरुवार रात को रावल ने करीब चार लाख रुपये कैंची से काटकर अपने घर के बाहर उड़ा दिए थे। इसे कुछ लोग उठाकर ले गए। रात को ही रावल घर से कहीं चले गए थे। शुक्रवार तड़के नानाखेड़ा चौराहे पर आग लगा ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!