Re. No. MP-47–0010301

सीधी-नौतपा के बीच ठंड का आहस,आंधी के साथ शुरू हुई बरसात

सीधी-नौतपा के बीच ठंड का आहस,आंधी के साथ शुरू हुई बरसात

सीधी- नौतपा की जला देने वाली धूप और भीषण गर्मी के बीच आज दोपहर से आंधी और पानी की शूरुआत हो गई है। जिसके चलते मौसम में तरावट महसूस की जा रहीं हैं अब यह तरावट स्थाई है या फिर उमस भरी गर्मी का संकेत यह तो समय ही बताएगा।

जी हां विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी का दौर जारी था सुबह से लेकर देर शाम तक लू और तपन से लोग परेशान थे लेकिन नौतपा के आखिर में आज तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू है। जिसके चलते लोगों में राहत है। शहरी क्षेत्र में तेज बारिश के बाद मौसम सामान्य है हालांकि बारिश के साथ आई आंधी के कारण शहर में बिजली गुल है, कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है।

संजय गाँधी महाविद्यालय में लोकसभा चुनाव कि मतगणना के संबंध में लगाएं गए पंडलभी धराशायी हो गए हैं हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नही आई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!