Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती,15 जून 2024 तक भरा जा सकता है फॉर्म

Sidhi24news:एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती,15 जून 2024 तक भरा जा सकता है फॉर्म

नई दिल्ली- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से जूनियर रेजिडेंट के 220 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 15 जून 2024 तक जारी रहेगी। जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए पात्रता रखने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें की एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं की जाएगा।

कौन कर सकता है अप्लाई

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने एमसीआई/ डीसीआइ से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/ बीडीएस या समकक्ष पास किया हो।

ऐसे करें अप्लाई

इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें और अगले पेज पर Junior Residents (Non-Academic) लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आप पहले न्यू रजिस्ट्रेशन में मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 220 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ब्लड बैंक (मेन) के 4 पदों, ब्लड बैंक (ट्रॉमा सेंटर) के 2 पदों, ब्लड बैंक (सीएनसी) के 5 पदों, बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी के 8 पदों, ब्लड बैंक एनसीआई (झज्जर) के 2 पदों, कार्डियक रेडियोलॉजी के 1 पद, कार्डियोलॉजी के 1 पद, सामुदायिक चिकित्सा के 4 पदों, साइडर के 8 पदों, सीटीवीएस के 1 पद, त्वचाविज्ञान एवं वेनेरोलॉजी के 1 पद, ईएचएस के 3 पदों, मेडिसिन इमरजेंसी के 76 पदों, मेडिसिन इमरजेंसी (ट्रॉमा सेंटर)के 12 पदों और लैब मेडिसिन के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!