Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Sidhi24news:चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

सतना ऊचेहरा थाना क्षेत्र के पथराहटा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. चलती कार के ऊपर ट्रक पलट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.उचेहरा थाना क्षेत्र के पथराहटा ग्राम में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार मैहर से सतना की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सतना मैहर बाइपास स्थित रामबन पद का मन मार्ग पर पथराहटा ग्राम के पास एक ट्रक आगे आगे चल रहा था और पीछे से एक कार आ रही थी. जैसे ही कार चालक ने ट्रक से आगे जाने का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रक का पहिया अचानक निकल गया और ट्रक की पूरी बॉडी चलती कार के ऊपर पलट गई.

घटनास्थल पर 3 लोगों की हुई मौत

कार में मिश्रा परिवार के 4 लोग मौजूद थे, जिसमें 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. जहां मासूम का इलाज जारी है और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार सवार उत्तर प्रदेश के कर्वी अतर्रा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

क्रेन की मदद से हटाया गया ट्रक

हादसे की जानकारी मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार से ट्रक की बॉडी को हटवाया और कार को बाहर निकलवाया. कार के अंदर से 3 शवों को पुलिस ने बाहर निकाला. पुलिस मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

मैहर से सतना की ओर जा रहे थे कार सवार

उचेहरा टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि “उत्तर प्रदेश के कर्वी अतर्रा के रहने वाले मिश्रा परिवार के लोग कार से मैहर से सतना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आगे जा रहे ट्रक की बगल से कार निकालने के दौरान यह हादसा हो गया. बता दें कि जब ट्रक के बगल से कार निकल रही थी, तभी अचानक ट्रक का एक पहिया निकल गया और ट्रक की पूरी बॉडी कार के ऊपर पलट गई. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है और एक मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका उपचार जारी है.

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!