Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:क्लब फुट क्लीनिक में विकृत पैर वाले जन्मजात बच्चों का किया जा रहा उपचार

Sidhi24news:क्लब फुट क्लीनिक में विकृत पैर वाले जन्मजात बच्चों का किया जा रहा उपचार

-बिना आपरेशन के सुधारे जा रहे बच्चों के विकृत पैर
-जिला अस्पताल मे हर शुक्रवार क्लब फुट क्लीनिक का आयोजन

सीधी- जन्मजात बच्चों के विकृत पैर को बिना आपरेशन के भी सुधार कर संभव है। ऐसे बच्चों के विकृत पैर के सुधार के लिए जिला अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को क्लब फुट क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। जहां बच्चों के विकृत पैरों को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। इस रविवार को क्लब फुट क्लीनिक में ऐसे तीन बच्चे पहुंचे, जिनका जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविंद सोनी द्वारा प्लास्टर बांधकर उपचार किया गया।
क्लब फुट क्लीनिक का आयोजन सीएमएचओ डॉ.आईजे गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.एसबी खरे के सहयोग से आरबीएस की टीम और अनुष्का फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। क्लनिक में पहुंचने वाले बच्चों के विकृत पैर में हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा प्लास्टर बांधकर सीधा किया जाता है। डॉ.अरविंद सोनी ने बताया, विकृत पैरों को समय पर प्लास्टर द्वारा सुधार किया जा सकता है। जन्मजात बच्चों के विकृत पैर को पहले प्लास्टर बांधकर सीधा किया जाता है, इसके बाद 5 वर्ष की उम्र तक एक विशेष प्रकार के जूते प्रदान किए जाते है, जिससे पंजों में विकृति को सुधारा जाता है। इस प्रकार के सुधारात्मक इलाज में बच्चों को अगर समय से लाया जाए तो निश्चित ही सुधार की संभावना ज्यादा रहती है, और ऑपरेशन होने की संभावना कम से कम होती जाती है। जन्म के सात दिन के बाद किसी भी स्वस्थ बच्चे को इस प्रकार का सुधारात्मक इलाज किया जा सकता है और बच्चों में आई हुई विकलांगता को दूर किया जा सकता है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!