Sidhi24news- जेई पर लगा प्रताड़ना का आरोप,लाइनमैन ने लगाई न्याय की गुहार
– ऑडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
सीधी-विद्युत वितरण केंद्र नेबूहा में पदस्थ जेई द्वारा अपने अधीनस्थ एक लाइनमेन के गाली-गलौज सहित मारपीट करने की धमकी दी जा रही है, जिसका ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वहीं जेई की इस तरह की सरहंगता की चर्चा कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस तरह की प्रताड़ना से तंग लाइनमेन ने न्याय की गुहार लगाई है। वायरल आडियो की पुष्टि हम नहीं करते है।
वायरल हो रहे ऑडियो के आधार पर नेबूहा में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री सुंदरलाल बरखड़े के द्वारा किसी बात को लेकर लाइनमेन जितेंद्र यादव के साथ अभद्र ब्यवहार करते हुए गाली-गलौज सहित जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि तुम्हे मझौली से हटाकर यहां भेज दिया गया, अब मैं तेरा तबादला रामपुर नैकिन करवा दूंगा। धमकी देने के अगले दिन लाइनमेन जितेंद्र यादव का तवादला मझौली हो गया। जिससे पीड़ित लाइनमेन परेशान होकर जेई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है।
शराब के नशे में अभद्र ब्यवहार करने का लगाया आरोप
इधर लाइनमेन जीतेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि कनिष्ठ यंत्री सुंदरलाल बरखड़े दिन भर शराब के नशे में रहते हैं, और नशे में ही हम कर्मचारियों के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार सहित गाली गलौज व मारपीट करने की धमकी देते रहते हैं। इस बात की जानकारी आम लोगों सहित विभाग के अधिकारियों को भी है।
साहब को रिकार्डिंग से नहीं लगता डर
धमकी के दौरान ही कनिष्ठ यंत्री के द्वारा कहा जा रहा है, मेरी रिकार्डिंग करनी है तो कर लो, मैं ऐसी रिकार्डिंग से डरने वाला नहीं हूं। मैं तुम्हे औकात में ला दूंगा।
इनका कहना है
लाइनमेन का तवादला मैने नहीं करवाया है। डीई के द्वारा तबादला किया गया है।
सुंदरलाल बरखड़े
कनिष्ठ यंत्री, विद्युत वितरण केंद्र नेबूहा








