Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news; सीए की फाइनल परीक्षा में सफल होकर संजय ने बढ़ाया जिले का मान…

Sidhi24news; सीए की फाइनल परीक्षा में सफल होकर संजय ने बढ़ाया जिले का मान…

सीधी/जिले में आज एक बार फिर खुशियों की बौछारें दिखाई से रही है दक्षिण करौंदिया निवासी संजय सिंह चौहान ने सीए की फाइनल एग्जाम पास कर ना केवल परिवार बल्कि जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने वह कर दिखाया है जिसके सपने अच्छे अच्छों के लिए सपना ही रह जाता है। संजय इस सफलता से ना केवल उनके संगे संबंधी बल्कि पूरे शहर के लोग खुशी जाहिर कर रहे है। लेकिन सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर निश्चय ही उसने परिवार का मान बढाने का काम किया। वही संजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु व सच्ची लगन से की गई तैयारी को दिया है। वहीं, उनके पिता ध्रुव नारायण सिंह चौहान अधिवक्ता के तौर पर कोर्ट में कार्य करते है। उन्होंने बताया कि जब इंटर के बाद संजय ने बताया की हमारी हार्दिक इच्छा है कि मैं सीए की तैयारी करू तो मैने उसे कभी नहीं मना किया।

बतादें संजय जीडीसी कालेज के प्राध्यापक डां सूरज सिंह चौहान के छोटे भाई है उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी सीए मनोज सिंह सीधी के सानिध्य में करके सफलता अर्जित कि संजय की सफलता पर उनके सहपाठियों और क्षेत्र के लोगों ने बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। इस सफलता में बाधाएं भी बहुत आईं लेकिन संजय ने हार नहीं मानी और सफलता प्राप्त की है। लक्ष्य बड़ा हो तो बाधाएं भी बड़ी ही आती हैं। कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और धैर्य के साथ काम करते रहने से बाधाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है। यदि किसी को असफलता भी मिलती है तो निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपनी गलतियों को समझें और उनसे सीख लेकर फिर से प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। संजय ने अपनी कड़ी मेहनत का परिचय दिया जैसे ही परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परिवार में उत्साह का संचार हुआ है। संजय के इस सफलता पर उनके इष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!