Sidhi 24news;प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में मनाया गया दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा उत्सव
सीधी मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 21 एवं 22 जुलाई को महाविद्यालय में दो दिवसीय ‘‘गुरुपूर्णिमा उत्सव‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. लहरी सिंह सेवानिवृत्ति प्राध्यापक हिंदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. अम्बरीश कुमार तिवारी, डॉ. शेषमणि मिश्रा, डॉ. अमर प्रकाश गुप्ता सभी सेवानिवृत्ति प्राध्यापक, डॉ. शिव शंकर मिश्र श्सरसश् सेवानिवृत अध्यापक, अशोक तिवारी ‘‘अकेला‘‘ साहित्यकार ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप, धूप जला वंदन कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह ने माल्यार्पण, शाल श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही अतिथियों के सम्मान में छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु वंदना की प्रस्तुति दी गई एवं पुष्प अर्पण किया गया।
प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह ने अपने संभाषण से अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय का परिचय और विजन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के माध्यम से प्राचीन भारतीय गुरु शिष्य-परंपरा तथा आधुनिक विद्यार्थी-शिक्षक परंपरा में सामंजस्य स्थापित कर दोनों परंपराओं का अंतरूसंबंध बताया। डॉ. प्रभाकर सिंह ने गुरु पूर्णिमा का महत्व ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर, डॉ. अनिल कुमार सिंह ने गुरु शिष्य रू परंपरा भारतीय परंपरा में गुरु शिष्य संबंधों के महत्व, विनोद कुमार साकेत ने शिक्षा में नैतिकता रू नैतिक शिक्षा और वर्तमान शिक्षा प्रणाली में उसकी भूमिका, डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं डॉ. रविंद्र नाथ सिंह ने योग और ज्ञान रू गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर, डॉ. आर.वी.एस चौहान गुरु के आदर्श रू प्रमुख गुरुओं की जीवन गाथा और उनके शिक्षण सिद्धांत, डॉ. उमाकांत साहू शिक्षा में नवाचार रू आधुनिक शिक्षा प्रणाली में नवाचार की भूमिका और उसकी आवश्यकता पर अपने वक्तव्य दिये साथ ही छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के आतिथ्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापको, अतिथि विद्वानों एवं छात्र छात्राओं को दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह, संयोजन विनोद कुमार साकेत विभागाध्यक्ष हिंदी, मंच संचालन डॉ. अनिल सिंह प्राध्यापक अंग्रेजी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.वी.एस चौहान, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. भोला सिंह कुशराम, विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।








