Sidhi24 news: जिले में भारी बारिश का अलर्ट विद्यालयों में घोषित हुआ अवकाश
सीधी- जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश की घोषणा कर दी गई है।मौसम विभाग द्वारा दिनांक 10.08.2024 को कटनी, मैहर, मऊगंज, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया में अधिकांश स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है और इन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय, सी.बी.एस.ई. एवं नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को उक्त दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।








