Re. No. MP-47–0010301

Sidhi 24news: सीधी में कल स्वास्थ्य शिविर,चर्मरोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद, विभिन्न समस्याओं का होगा निदान

Sidhi 24news: सीधी में कल स्वास्थ्य शिविर,चर्मरोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद, विभिन्न समस्याओं का होगा निदान

सीधी- सीधी जिले में कल शनिवार 17 अगस्त को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां  दिल्ली, बैंगलोर एवं सिंगापुर से प्रशिक्षित चर्मरोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. आर. पी. सिंह तिवारी मेडिकल स्टोर के बगल में अपनी सेवाएं देगे यहाँ चर्मरोग एवं सौंदर्य समस्याओं से परेशान रोगी  अपनी समस्याओं को लेकर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

जी हाँ स्टेट बैंक  ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के पास स्थित तिवारी मेडिकल के बगल में कल शनिवार सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक डॉक्टर आर. पी सिंह द्वारा मरीजों को देखा जाएगा। पूर्व में भी कई बार इनके द्वारा सीधी में अपनी सेवाएं देते हुए चर्मरोग व सौदर्य समस्याओं के साथ ही अन्य तरह के मरीजों का इलाज किया जा चुका है और अब एक बार फिर से मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा। समस्या से ग्रसित लोग इनसे मिलकर उचित इलाज का लाभ ले सकते हैं जहां उनकी विभिन्न समस्याओं जैसे-मुहासे, मुहासों के निशान,दाद, खाज, खुजली,मुंह के छाले, सोरयसिस,झाईयाँ, काले दाग तिल मस्से,झुर्रियां रिंग वर्म,बाल झड़ना, गंजापन, बालों में रूसी, अनचाहे बाल सफेद बाल,नाखून संबंधित रोग,पूरे शरीर में खुजली,सेऊआ, कुष्ठ रोग, गुप्त रोग एवं अन्य एलर्जी आदि के मरीजों का  ईलाज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।
साथ ही निम्न बीमारियों की शल्य चिकित्सा भी की जाएगी-
सफेद दागों की सर्जरी

• नाखून की सर्जरी

• माईक्रो निडलिंग

• चर्बी के गांठ की सर्जरी

• शिस्ट की सर्जरी

• कान के छिद्र (लोब) की सर्जरी व मरम्मत

इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क कर अपना समय निर्धारित कर असुविधा से बच सकते हैं और दिए गए नम्बरो पर अपनी मुलाकात का समय आरक्षित कर सकते हैं।
तिवारी मेडिकल स्टोर
स्टेट बैंक के पास, हॉस्पिटल चौक, सीधी (म.प्र.)
Mob.: 7987642466, 9981056255

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!