Re. No. MP-47–0010301

करंट से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, डेढ़ घंटे तक खंभे से लटकती रही लाश

करंट से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, डेढ़ घंटे तक खंभे से लटकती रही लाश

गुना- जिले के आरोन क्षेत्र में गुरुवार शाम विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। फाल्ट सुधारने बिजली पोल पर चढ़े एक लाइनमैन की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। लाइनमैन खंभे पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था, तभी अचानक लाइन में विद्युत प्रवाह चालू हो गया। इससे लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।करीब डेढ़ घंटे तक लाइनमैन का शव खंबे पर ही लटका रहा। शव को उतारने के लिए तक कंपनी के पास व्यवस्था नहीं थी। अंतत: नगर पालिका के हाइड्रोलिक वाहन को बुलाकर लाइनमैन के शव को नीचे उतारा गया।

जानकारी के अनुसार लाइनमैन आनंद प्रजापति चार दिन पहले ही मधुसूदनगढ़ क्षेत्र से स्थानांतरित होकर आरोन आए थे। गुरुवार शाम सिरोंज रोड पर स्थित साईं सिटी कॉलोनी में 5:30 बजे 11 केवी की बिजली लाइन में फॉल्ट होने पर सुधारने के लिए वह बिजली पोल पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक विद्युत प्रवाह आ जाने से करंट लगने से वह मौके पर ही चिपक गए। करीब डेढ़ घंटे तक उनका शव खंभे पर ही लटका रहा। शाम करीब 7 बजे नगर पालिका के स्ट्रीट लाइट सुधारने वाले हाइड्रोलिक वाहन से शव को उतारा जा सका। इस प्रकरण में गुना बिजली कंपनी के डीई राजेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!