Re. No. MP-47–0010301

जमोड़ी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक,आधा दर्जन घरों  के टूटे ताले

जमोड़ी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक,आधा दर्जन घरों  के टूटे ताले

सीधी- जिले में इन दिनों पुलिस का भय अपराधियों के भीतर से खत्म हो गया है। लगातार चोरी सहित साइबर फ्राड एवं लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन उस पर पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। कुछ इसी तरह का मामला जमोड़ी थाना क्षेत्र अंर्तगत का प्रकाश में आया है जहां बीते एक सप्ताह के भीतर चोर लोगों के बाउंड्री के भीतर लगे बेशकीमती चंदन पेड़ काट कर रफूचक्कर हो गए।

प्रियदर्शनी नगर में आधा दर्जन घरों के टूटे ताले

जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रियदर्शनी कालोनी में चोरों ने सुने घरों में धावा बोलते हुए लाखों की सामग्री पार कर दी है। मिली जानकारी अनुसार बीते सप्ताह चोरों ने बकायदे रैकी करते हुए सुने घरों का ताला तोड़कर घर के भीतर रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पार कर दी है। जिसकी शिकायत भी पीड़ितों द्वारा जमोड़ी थानें में दर्ज कराई गई है लेकिन आज तक चोरों का रतपाता नहीं चल सका है। जबकि प्रियदर्शनी नगर में चोरों के द्वारा रेकी करते समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें वो चार से पांच की संख्या में साफ दिखाई दे रहे हैं। दीपू चौधरी पिता इंद्रभान चौधरी निवासी प्रियदर्शनी नगर ने बताया कि वह छात्रावास में रसोइया का काम करता है, जिसके चलते रात को घर में ताला बंद करके अपनी ड्यूटी में चला गया था उसी दौरान रात को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के भीतर रखे सोने चांदी के आभूषण सहित 15 सौ रुपए नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया लेकिन आज चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। इसी तरह प्रियदर्शनी नगर में ही रामनरेश साहू की मोटर साइकिल एमपी 53एमएफ 6974 जो घर के भीतर रखी थी उसे भी पार कर दिए हैं।इसके प्रियदर्शनी नगर में रहने वाले सोन घड़ियाल विभाग में पदस्थ एक वन रक्षक के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। इन चोरियों का आज तक पता नहीं चल सका है।

 

इनके घरों से काट ले गए चंदन के पेड़

पुलिस की निरंकुशता से चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह लोगों के घरों में लगें चंदन के पेड़ धडल्ले काट लें जा रहें हैं। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार गत सप्ताह चोरों ने जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनवार बघेलान गांव से दिलीप सिंह बघेल, बघवारी में रामायण सिंह चौहान, नौगवांधीर सिंह गांव से समर बहादुर सिंह चौहान के घरों में बाउंडी के भीतर लगें बेशकीमती चंदन के पेड़ काट लें गए हैं। आरोप है कि एफआईआर दर्ज करवाई जाती है, तो यहां ढंग से एफआईआर तक नहीं दर्ज की जाती और पावती भी नहीं दी जाती है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!