Sidhi:अवैध रेत निकासी पर कुशमी पुलिस की कार्यवाही, दो ट्रैक्टर पुलिस हिरासत में
सीधी- जिले के जिला पुलिस अधीक्षक डां. रविन्द्र कुमार वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी एवं एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर के कुशल निर्देशन पर कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी पुलिस के द्वारा अवैध कारोवार करने बालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिससे चोर उचक्को बदमाशों एवं शराबियों के पसीने छूट रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला रेत चोरी का सामने आया है जिसमे पुलिस ने गोतरा गोपत नदी से रेत चोरी कर रहे दो ट्रैक्टर को पड़कर कार्यवाही कर दी है।
वही कुसमी थाने से मिली जानकारी अनुसार नीले एवं हरे रंग के बिना नंबर के ट्रैक्टर जो गोपद नदी से रेत की चोरी कर रहे थे,जहां मुखबीर की सूचना पर कुसमी पुलिस ने छापामार कार्यवाही की और नीले एवं हरे रंग के दोनो ट्रैक्टर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है वही वताया गया कि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर फरार हो गए थे तब पुलिश ने ट्रैक्टर को कुसमी थाना लाया गया।
जिसमें कुसमी थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश ने अवैध रेत चोरी करने वाले इन दोनों ट्रैक्टर के खिलाफ धारा 303 (2)117 (5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर दी है देखा जा रहा है कि कुसमी पुलिस के द्वारा शराबियों एवं चोर उचक्को पर लगातार कार्यवाही पर कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र में अवैध कारोबारियो के पसीने छूट रहे हैं।इस कार्यवाही मे एएसआई नन्द प्रकाश सिंह, आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षक विवेक,प्रकाश सिहं की भूमका अहम रही।








