Re. No. MP-47–0010301

Crime news:चोरी गये सोने चांदी के आभूषणों सहित 03 नफर आरोपी  गिरफ्तार

Crime news:चोरी गये सोने चांदी के आभूषणों सहित 03 नफर आरोपी  गिरफ्तार

रीवा-पुलिस अधीक्षक जिला रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधि.अनुभाग मनगवां डाक्टर के.एस. व्दिवेदी एवं थाना प्रभारी मनगवां निरी.वर्षा सोनकर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गंगेव उनि. रामनरेश तिवारी व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से थाना मनगवां के अपराध क्र. 442/2024 धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. में चोरी गये पुराने इस्तेमाली सोना/चाँदी के जेबर व नगदी को काफी प्रयास के बाद चोरी गये सोना/चाँदी के जेबर सहित 03 नफर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर  दिनांक 23.09.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

बरामद चोरी गया मसरुकाः-
चांदी का हाफसेट, पायल, चैन, विछियां व सोने की अंगूठी, मनचली कुल कीमती 67000/-।

गिरफ्तार आरोपीः-
1- नीलेश साकेत पिता शेषमणि साकेत उम्र 21 वर्ष नि. बेला थाना मनगवां।
2 – नितिन साकेत पिता रामानुज साकेत उम्र 20 वर्ष नि. बेला थाना मनगवां, 03 प्रिन्स उर्फ टिन्कू साकेत पिता मुलाजिम साकेत उम्र 19 वर्ष नि. बेला थाना मनगवां।

थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा सोनकर,गंगेव चौकी प्रभारी उप.निरी. रामनरेश तिवारी, आर. 500 विजय यादव, आर. 897 अभय यादव, आर. 996 अर्पित सिंह, आऱ. 674 कृष्णकांत शर्मा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!