Sidhi road accident: रीवा-सीधी मार्ग एनएच39 में भीषण सड़क हादसा,60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सीधी- रीवा- सीधी मार्ग पर सोन पुल के पास भीषण सड़क हादसा घटित हो गया है जहाँ सड़क पार करते समय60 वर्षीय व्यक्ति को चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई है।
बता दे कि चुरहट थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाईवे 39 रीवा-सीधी रोड पर कढौतहा के पास सुबह करीब 11 बजे 60 वर्षीय गंगा यादव को चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई है जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनंद-पणन में ग्रामीण और रिश्तेदारों द्वारा उन्हें इलाज के लिए ले जाने का इंतजाम किया जा रहा था कि तभी उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद चालक द्वारा बिना रुके गाड़ी को और तेज़ी से भगाया गया। यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पीड़ित व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।








