Re. No. MP-47–0010301

सतना के जंगल में तेंदुए का शिकार, डॉग स्क्वॉड की मदद से एक शिकारी गिरफ्तार

सतना के जंगल में तेंदुए का शिकार, डॉग स्क्वॉड की मदद से एक शिकारी गिरफ्तार

दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी

सतना।
सतना वन मंडल के उचेहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत परसमनिया के जंगल में तेंदुए का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने डॉग स्क्वॉड की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।

करंट लगाकर किया गया शिकार

वन विभाग के अनुसार, उचेहरा रेंज के परसमनिया बीट में शिकारियों ने करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया। घटना स्थल पर जांच के दौरान वन अमले को करंट फैलाने में इस्तेमाल की जाने वाली जीआई तार और खूंटियां मिलीं।

गिरफ्तारी और पूछताछ

वन विभाग ने डॉग स्क्वॉड को बुलाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। डॉग ने सुराग तलाशते हुए ग्राम टीकर में मुनीम सिंह (27) पिता राजबहादुर सिंह को पहचान लिया। हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में उसने तेंदुए के शिकार की बात स्वीकार की।

शिकार में शामिल अन्य आरोपी

मुनीम सिंह ने बताया कि तेंदुए के शिकार में उसके साथ तिलकराज सिंह (45) और धर्मेंद्र पटेल (34), दोनों निवासी टीकर, भी शामिल थे। उसने यह भी खुलासा किया कि इसके पहले उसने सेही का शिकार भी किया था।

झोपड़ी से बरामद हुआ सबूत

आरोपी की झोपड़ी की तलाशी लेने पर वहां से सेही के कांटे भी बरामद हुए। वन विभाग ने मुनीम सिंह को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसे 29 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

वन विभाग की टीम फरार आरोपियों तिलकराज सिंह और धर्मेंद्र पटेल की तलाश कर रही है। विभाग ने घटना को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है और जंगल में निगरानी बढ़ा दी गई है।

वन विभाग की अपील

वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत ऐसे अपराधों के लिए कठोर सजा का प्रावधान है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!