Re. No. MP-47–0010301

महाविद्यालयीन समस्याओं को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

महाविद्यालयीन समस्याओं को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

सीधी, 14 दिसंबर 2024

सीधी जिले के महाविद्यालयों में लंबे समय से चल रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र नेता शिवम शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। नाराज छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों की मुख्य समस्याएं:

  1. छात्रवृत्ति और आवास भत्ता:
    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति और आवास भत्ता नहीं मिला।
  2. स्टेशनरी और पुस्तकालय सुविधाएं:
    • छात्रों को स्टेशनरी और पुस्तकालय की सुविधा नहीं दी जा रही। वाचनालय भी बंद है, जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है।
  3. पठन-पाठन की व्यवस्था:
    • महाविद्यालय में अध्यापन व्यवस्था खराब है, और परीक्षा परिणाम निराशाजनक हैं।
  4. वाईफाई और छात्रावास:
    • महाविद्यालयों में वाईफाई सेवाएं बंद हैं। सामान्य छात्रावास भी कई महीनों से बंद पड़ा है।
  5. वाहन और स्कूटी योजना:
    • परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूटी देने का वादा पूरा नहीं हुआ। 70% छात्रों को परिवहन सुविधा से भी वंचित रखा गया है।

नवीन महाविद्यालयों की समस्याएं:

मड़वास और खड्डी के नवीन महाविद्यालयों में छात्रों के बैठने की व्यवस्था दयनीय है।

छात्रों की चेतावनी:

छात्र नेता शिवम शुक्ला ने कहा, “यदि हमारी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे। इसकी पूरी जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी।”

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख छात्र-छात्राएं:

  • अभिषेक पाठक, विकास सोनी, अमित तिवारी, नवीन पटेल, मोहित द्विवेदी,
  • रिया सिंह चौहान, स्वाति तिवारी, प्रीति जायसवाल, अंजलि सिंह,
  • कमलेश कोरी, नेहा त्रिपाठी, अर्पिता कोल, अजीत पांडे, अमन चौधरी, आदि।

छात्रों का कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि उनकी शिक्षा और भविष्य प्रभावित न हो।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!