मध्यप्रदेश: स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए 46,491 नए पदों पर होगी भर्ती
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती से स्वास्थ्य संस्थानों में स्टॉफ की कमी को दूर किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें आईपीएचएस (IPHS) मानकों के तहत संशोधित मानव संसाधन नियमों को लागू करने पर सहमति बनी।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों में से 27,838 पद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत और 18,653 पद स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आगामी दो वित्तीय वर्षों में भरे जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के लिए नए जिला अस्पतालों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा और निर्माणाधीन अस्पतालों के कार्यों की सतत निगरानी की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए पदों पर भर्ती से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य, एमडी एमपीबीडीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह कदम राज्य में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाने और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।








