सीधी:जमीनी विवाद में जमकर चली लाठियां, एक गंभीर घायल
सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम डेम्हा में सोमवार को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। इस घटना में धर्मराज साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में उनका हाथ टूट गया। परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
परिवार के ही चार लोगों ने किया हमला
पीड़ित धर्मराज साकेत ने बताया कि वे अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी उनके ही परिवार के चार लोगों – रामनारायण साकेत, रामनरेश साकेत, रामकृपाल साकेत, और सुंदरलाल साकेत ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
18 डेसिमल जमीन को लेकर विवाद
घटना का कारण 18 डेसिमल जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है। धर्मराज ने कहा कि जिस जमीन पर उनका मकान बना है, उसे परिवार के अन्य लोग जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पहले भी इस संबंध में तहसीलदार से शिकायत की थी और जमीन पर स्टे आदेश लिया था। उनके नाम पर जमीन का पट्टा भी दर्ज है, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ।
थाना प्रभारी का बयान
जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया, “मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
इलाज जारी, कार्रवाई की मांग
गंभीर रूप से घायल धर्मराज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जमीनी विवाद के चलते हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।








