Re. No. MP-47–0010301

होली से पहले विदा हुए सीधी के शिक्षा अधिकारी

होली से पहले विदा हुए सीधी के शिक्षा अधिकारी

सीधी, 14 मार्च 2025: होली के त्योहार से ठीक पहले सीधी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पी.एल. मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें रीवा जिले में प्राचार्य, शासकीय उमावि (उच्च माध्यमिक विद्यालय) के पद पर पदस्थ किया गया है।

पवन कुमार सिंह को मिला कार्यभार

श्री मिश्रा के स्थान पर पवन कुमार सिंह, जो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर नैकिन के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अस्थायी रूप से सीधी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक लागू रहेगी।

शासन का आधिकारिक आदेश

भोपाल स्थित वल्लभ भवन से 13 मार्च 2025 को जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पी.एल. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से रीवा स्थानांतरित किया जाता है, जबकि श्री पवन कुमार सिंह सीधी जिले के नए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

इन अधिकारियों को दी गई सूचना

इस स्थानांतरण आदेश की प्रतिलिपि विशेष सहायक, स्कूल शिक्षा मंत्री, आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, रीवा संभाग के संयुक्त संचालक, संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई है।

शिक्षा विभाग में हलचल

होली के ठीक पहले आए इस स्थानांतरण आदेश ने शिक्षा विभाग में हलचल पैदा कर दी है। खासकर सीधी जिले में यह बदलाव चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर शिक्षा विभाग में नए प्रभारी के आने से प्रशासनिक गतिविधियों में बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं श्री मिश्रा के स्थानांतरण से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। लम्बे समय से जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा काफी सुर्खियों में बने रहे हैं इनके कार्यकाल में कई अनियमिताएं और भ्रष्टाचार प्रकाश में आए बावजूद इसके उनकी कुर्सी नहीं डीगी हालांकि अब इनका स्थानांतरण शासन स्तर से कर दिया गया है। देखना यह होगा कि पवन कुमार सिंह अपनी नई जिम्मेदारी को किस तरह निभाते हैं और जिले की शिक्षा व्यवस्था में क्या बदलाव लाते हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!