Re. No. MP-47–0010301

युवा कांग्रेस चुनाव: रीवा संभाग पर्यवेक्षक कृष्ण राज सिंह का सीधी दौरा

युवा कांग्रेस चुनाव: रीवा संभाग पर्यवेक्षक कृष्ण राज सिंह का सीधी दौरा, चुनाव प्रक्रिया की दी विस्तृत जानकारी

सीधी। युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश द्वारा संगठनात्मक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु रीवा संभाग के पर्यवेक्षक कृष्ण राज सिंह का सीधी दौरा हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यालय, सीधी में जिला युवक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और उन्हें आगामी चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

पर्यवेक्षक ने बताया कि संगठन चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष तथा ब्लॉक अध्यक्ष चुने जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 27 अप्रैल से आरंभ होगी। नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी 7 से 9 मई के बीच की जाएगी और 11 मई को चयनित आवेदनों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके पश्चात 16 मई से 15 जून तक सदस्यता अभियान और मतदान की प्रक्रिया समानांतर रूप से चलेगी, जो कि आईवाईसी (IYC) के आधिकारिक ऐप के माध्यम से संपन्न की जाएगी।

बैठक में उन्होंने इच्छुक युवा दावेदारों की शंकाओं का समाधान किया और निष्पक्ष व सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। बैठक की शुरुआत में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ‘दादू’ ने पर्यवेक्षक का स्वागत किया और उपस्थित युवाओं से उनका परिचय कराया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी युवा साथी मिलकर संगठनात्मक चुनाव को सफल और पारदर्शी बनाने में सहयोग करेंगे।

इस बैठक में कृष्ण राज सिंह (समन्वयक, युवा कांग्रेस – रीवा संभाग) भी मौजूद रहे।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित युवाओं में –
पंकज सिंह (म.प्र. आईटी सेल उपाध्यक्ष),
विजय सिंह,
सौरभ सिंह (NSUI जिला अध्यक्ष),
अजीत सिंह,
शारदेंदु तिवारी (जिला समन्वयक, IT सेल युवा कांग्रेस),
राहुल सिंह,
दीपक मिश्रा,
मनोज सिंह,
रमन सिंह,
रवि सिंह,
आदर्श सिंह,
करुण सिंह,
संजय सिंह,
कुनाल भाई,
राजपाल गुप्ता,
वशीम खान,
शुभम पटेल एवं अन्य युवा साथी शामिल रहे।

युवा कांग्रेस का यह आयोजन संगठनात्मक मजबूती और युवा नेतृत्व को आगे लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!