Re. No. MP-47–0010301

साप्ताहिक जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं 90 से अधिक फरियादें

साप्ताहिक जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं 90 से अधिक फरियादें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए त्वरित समाधान के निर्देश

सीधी, 22 अप्रैल 2025।
सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा ने आज मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में 90 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। हर सप्ताह की तरह इस बार भी शहर और ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतों के समाधान की आस लिए पहुंचे थे।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों में लड़ाई-झगड़े, भूमि विवाद, पारिवारिक तनाव, आपसी लेन-देन और ऑनलाइन ठगी से संबंधित मामले प्रमुख रूप से सामने आए। पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतकर्ताओं को संबंधित थाना प्रभारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर उनकी समस्याएं सीधे उनके समक्ष रखवाईं और त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समस्या का समाधान समयबद्ध हो: एसपी
एसपी डॉ. वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का समय-सीमा में विधिसम्मत निराकरण किया जाए और फरियादी को उसकी जानकारी तत्काल दी जाए।

बैठक में मौजूद अधिकारी
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुशीला वर्मा, अजाक थाना प्रभारी आर. एल. साकेत, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक रीता त्रिपाठी, जमोड़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।

थाना/चौकी प्रभारीगण वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक में जुड़े और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से जुड़े मामलों पर त्वरित जवाब दिए।

जनविश्वास का माध्यम बन रही है जनसुनवाई
पुलिस अधीक्षक की साप्ताहिक जनसुनवाई आम जनता के बीच न्याय और भरोसे का एक सशक्त मंच बन चुकी है, जहां आम नागरिक बिना किसी डर या झिझक के अपनी बात सीधे जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी के समक्ष रख पाते हैं।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!