रेलवे निर्माण कार्यों के कारण सीधी जिले के दो क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
– 25 एवं 26 अप्रैल को सुबह से शाम तक विभिन्न क्षेत्रों में शटडाउन
सीधी, 24 अप्रैल 2025।
रेलवे परियोजनाओं के कार्यों के चलते सीधी जिले के दो क्षेत्रों में आगामी 25 और 26 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सीधी के अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) द्वारा यह जानकारी दी गई है।
1. जिला चिकित्सालय क्षेत्र – सीधी
ललितपुर से सिंगरौली के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन 33 के.व्ही. सिटी-01 लाइन को बाधित कर रही है। इस बाधा को दूर करने के लिए संबंधित लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके तहत 13 मीटर के पोल लगाए जा रहे हैं।
- तिथि: 25 एवं 26 अप्रैल 2025
- समय: सुबह 06 बजे से 10 बजे तक
- प्रभावित क्षेत्र: जिला चिकित्सालय, सीधी और आसपास के क्षेत्र
2. रामपुर नैकिन से बसेड़ी तक
भारतीय रेलवे की निर्माणाधीन रीवा-सीधी रेल परियोजना के अंतर्गत 400 के.व्ही.डी.सी. रीवा-सासन-विंध्याचल पारेषण लाइन को डायवर्ट किया जा रहा है। इस कार्य के लिए तार खींचे जाने हैं, जिससे 33/11 के.व्ही. फीडर का शटडाउन जरूरी हो गया है।
- तिथि: 25 एवं 26 अप्रैल 2025
- समय: सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक
- प्रभावित क्षेत्र: रामपुर नैकिन से बसेड़ी तक
जनहित में अपील
अधीक्षण अभियंता ने आमजन से अपील की है कि वे इन निर्धारित तिथियों और समय के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें।








