सीधी:भीषण गर्मी में डीज़ल टैंकर में लगी आग से मचा हड़कंप, दूर-दूर तक दिखा काला धुआं
बहरी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा, प्रशासन की आपात प्रतिक्रिया पर उठे सवाल
सीधी/बहरी : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवाही के पास आज दोपहर एक डीज़ल टैंकर में अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टायर फटने की आवाज़ के बाद आग की लपटें तेजी से उठीं और भीषण गर्मी के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोग बोले—समय रहते पहुंचती फायर ब्रिगेड तो टल सकती थी बड़ी अनहोनी
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन की धीमी प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो आग पर जल्द काबू पाया जा सकता था और बड़ा नुकसान टल सकता था।
भीषण गर्मी बनी आग के विकराल रूप की वजह
वर्तमान में सीधी जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिससे ज्वलनशील पदार्थों में आग लगने की आशंका और भी बढ़ जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक तापमान के चलते टैंकर में पहले से मौजूद गर्मी ने आग को और भड़काया।
कोई हताहत नहीं, लेकिन खतरा टला नहीं
गनीमत रही कि हादसे में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है। स्थानीय पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।








