Re. No. MP-47–0010301

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वर्षों से फरार चल रहे पांच आरोपी दबोचे गए

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वर्षों से फरार चल रहे पांच आरोपी दबोचे गए

सीधी, 25 अप्रैल 2025:
सीधी जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। इन आरोपियों पर साल 2017 से लेकर 2021 तक विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज थे और वे लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा ने किया, जो पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. भरतलाल केसरी – निवासी सराफा बाजार, थाना कोतवाली
  2. रामकुमार कोल – निवासी बढ़ौरा, थाना चुरहट
  3. फूलमति रावत – निवासी शिवपुरवा, थाना कोतवाली
  4. गीता रावत – निवासी शिवपुरवा, थाना कोतवाली
  5. लीलावती साकेत – निवासी मड़रिया, थाना कोतवाली

इनमें दो आरोपियों के विरुद्ध स्थायी वारंट और तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था।
सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर इन सभी को गिरफ्तार किया और आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर अदालत में प्रस्तुत किया।

पूरी कार्रवाई में थाना स्टाफ – प्रआर तिलकराज सिंह, रणबहादुर सिंह, आरक्षक बालेन्द्र सिंह और चालक प्रआर अशोक बहरोलिया का अहम योगदान रहा।

यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था की सख्ती और अपराधियों के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!