Re. No. MP-47–0010301

ई-केवाईसी में लापरवाही: 15 उचित मूल्य दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी:ई-केवाईसी में लापरवाही: 15 उचित मूल्य दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी, 25 अप्रैल 2025:
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली उपखण्ड में शासकीय योजनाओं के संचालन में लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपखण्ड अधिकारी आर. पी. त्रिपाठी ने ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

यह कार्रवाई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मझौली के प्रतिवेदन के आधार पर की गई, जिसमें स्पष्ट किया गया कि इन विक्रेताओं ने ई-केवाईसी प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं की। जिन दुकानों के विक्रेताओं को नोटिस भेजा गया है, वे हैं:
नारो, पांड, गिजवार, देवरी, सिरौला, महखोर, डांगा, पोड़ी, सेमिरहा, शेर (कंजवार), बोदारी, समदा कंजवार, गजरी, नदहा एवं नेबुहा।

नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी विक्रेता दिनांक 29 अप्रैल 2025 को उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) मझौली के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें।
यदि निर्धारित तिथि तक उत्तर नहीं प्राप्त होता है, तो यह माना जाएगा कि संबंधित व्यक्ति आरोप स्वीकार करता है और उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी संबंधित विक्रेताओं की होगी।

प्रशासन की यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि शासकीय योजनाओं और वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!