सिंगरौली में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा: दो साल से फरार चल रहा था आरोपी, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
सिंगरौली, 30 अप्रैल 2025 – मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक जालसाज युवक शिवानंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर से उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
IRCTC के नाम पर बनाता था फर्जी लेटर
पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवानंद जायसवाल वर्ष 2020 से 2023 के बीच IRCTC के अधीन प्राइमवन कंपनी में कार्यरत था। इस दौरान उसने IRCTC जबलपुर के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई और ऑफिस में मौजूद IRCTC के लेटरपैड और सील का दुरुपयोग कर चार बेरोजगार युवाओं को नौकरी का फर्जी ऑफर लेटर भेजा।
इन युवाओं से ठगे गए पैसे
फर्जीवाड़े का शिकार बने युवाओं में शामिल हैं:
- पवन कुमार शाह
- आशीष कुमार शाह
- राकेश कुमार गुप्ता
- सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
इन चारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर आरोपी ने मोटी रकम वसूली थी।
शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
इस मामले में पीड़ित आशीष कुमार शाह ने सिंगरौली कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वर्ष 2023 में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस को उसके छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में होने की जानकारी मिली, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फर्जी लेटरपैड, ईमेल आईडी और ठगी में प्रयुक्त दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर चुकी है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिंगरौली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नौकरी या अन्य किसी प्रलोभन के चलते किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे न दें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।








