Re. No. MP-47–0010301

MP में बंद हुए BA-B.Ed और BSc-B.Ed कोर्स, अब सिर्फ ITEP से बन सकेंगे शिक्षक

MP में बंद हुए BA-B.Ed और BSc-B.Ed कोर्स, अब सिर्फ ITEP से बन सकेंगे शिक्षक

भोपाल, 30 अप्रैल 2025 – राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत शिक्षक शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने चार वर्षीय BA-B.Ed और BSc-B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स को इस शैक्षणिक सत्र से बंद करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत वर्ष 2025 से इन कोर्सेस में कोई नया प्रवेश नहीं होगा

अब सिर्फ ITEP होगा विकल्प

अब विद्यार्थियों के पास शिक्षक बनने के लिए या तो ग्रेजुएशन के बाद दो वर्षीय बीएड करने का विकल्प होगा या फिर नया चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अपनाना होगा। यह कोर्स छात्रों को ड्यूल डिग्री प्रदान करेगा और उन्हें पांच की बजाय चार साल में शिक्षक बनने की पात्रता देगा।

राजस्थान के बाद MP बना दूसरा राज्य

मध्यप्रदेश राजस्थान के बाद दूसरा राज्य है जिसने BA-B.Ed और BSc-B.Ed कोर्स को बंद किया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि राज्य में कितने कॉलेजों ने ITEP कोर्स की शुरुआत की है। उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. तुलसीराम दहायत के अनुसार, कॉलेजों ने अभी पोर्टल पर जानकारी अपडेट नहीं की है। जानकारी अपडेट होने के बाद स्पष्ट होगा कि ITEP कितने संस्थानों में प्रारंभ किया गया है।

2030 से सिर्फ ITEP पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे शिक्षक

शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021 में अधिसूचित NEP 2020 के मुताबिक, 2030 के बाद केवल ITEP पास अभ्यर्थियों को ही स्कूलों में शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा। इसका मतलब यह है कि तब तक अन्य बीएड विकल्प प्रासंगिक रहेंगे, लेकिन 2030 के बाद केवल ITEP डिग्री ही न्यूनतम योग्यता मानी जाएगी।


महत्वपूर्ण बिंदु:

  • BA-B.Ed और BSc-B.Ed कोर्स MP में अब बंद
  • नए प्रवेश 2025 से नहीं होंगे
  • ITEP: चार वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स
  • 2030 से सिर्फ ITEP धारक ही शिक्षक बन सकेंगे
  • कॉलेजों में कोर्स लागू होने की स्थिति स्पष्ट नहीं

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी कॉलेजों से ITEP को लेकर अद्यतन जानकारी प्राप्त करें ताकि शिक्षा में समय और संसाधनों की बचत के साथ बेहतर विकल्प चुन सकें।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!