Re. No. MP-47–0010301

पुलिस पर गोली चलाने वाले का आधी रात हुआ शॉर्ट एनकाउंटर

पुलिस पर गोली चलाने वाले का आधी रात हुआ शॉर्ट एनकाउंटर

सतना पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हुआ आदर्श शर्मा उर्फ अच्छू, गांव में दहशत का अंत

घायल एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा

सतना | 3 मई 2025
जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने वाले आदर्श शर्मा उर्फ अच्छू को सतना पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की आधी रात मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। टिकुरी-अकौना मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की थी। आरोपी ने पहले पुलिस पर गोली चलाई, जवाब में पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेटप्रूफ जैकेट के चलते बाल-बाल बचे।

कानून से टकराया, गोलियों से मिला जवाब

इस कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता स्वयं रात में जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। एसएचओ मिश्रा और घायल आरोपी दोनों का इलाज जारी है।


ये था अपराधी अच्छू शर्मा का आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड:

1. प्रधान आरक्षक को मारी गोली:
बीते मंगलवार को जैतवारा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को अच्छू ने गोली मारी। कंधे के पास लगी गोली के बाद वह मौके से फरार हो गया।

2. पेट्रोल पंप पर ‘आग’ से खेलता वीडियो वायरल:
एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें आदर्श सिगरेट जलाकर पेट्रोल पंप की नोजल से पेट्रोल बहा रहा था। कर्मचारी दूर से खौफ में तमाशा देख रहे थे।

3. दादा-दादी का घर जलाया:
मुठभेड़ से तीन दिन पहले आरोपी ने अपने ही दादा-दादी के घर में आग लगा दी। गांववालों की मदद से आग बुझी, लेकिन घर का सामान जलकर खाक हो गया।

4. परिजन और गांववाले परेशान:
उसकी हरकतों से त्रस्त होकर उसके परिजन पहले ही सतना शिफ्ट हो चुके हैं। दादी तक डर के कारण गांव छोड़ चुकी हैं। गांववाले उसे ‘आतंक का दूसरा नाम’ कहकर पुकारते हैं।

5. सेना के गांव में अपराध की बदनामी:
आदर्श का गांव मेहुती ‘सैनिक गांव’ के नाम से जाना जाता है, जहां सैकड़ों लोग सेना में हैं। लेकिन अच्छू की वजह से गांव की छवि पर दाग लगा।


IG ने किया था 30 हजार का इनाम घोषित

उसकी गिरफ्तारी के लिए दस टीमों को लगाया गया था और आईजी द्वारा ₹30,000 का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के बाद अंततः कानून के लंबे हाथों ने अच्छू को धर दबोचा।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!