सीधी:धारदार हथियार से लोगों में भय फैलाने वाला आरोपी हिरासत में, कमर्जी पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
ग्राम हटवा खास में युवक ने लहराई लोहे की बांकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी, 5 मई 2025 — सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र में धारदार हथियार लहराकर आम जनता में डर पैदा करने वाले एक युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लोहे की देशी धारदार बांकी जब्त की गई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव और एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाही
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हटवा खास के चौराहे पर एक युवक हथियार लहराकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना की गई। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक व्यक्ति लोहे की धारदार बांकी हाथ में लेकर लोगों को डरा रहा था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवपति बंसल (23 वर्ष) निवासी हटवा खास बताया। पुलिस ने उसके पास से हथियार जब्त कर उसे थाना लाकर धारा 25ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पवन सिंह, सउनि विनोद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजू जायसवाल, आरक्षक सतीश मिश्रा और शुभम सिंह की अहम भूमिका रही।








