सीधी:भाई को बचाने कुएं में कूदी दो बहनें, दो की मौत: अनाथ बच्चों की करुणा भरी कहानी
शहडोल, मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। खेलते समय कुएं में गिरे भाई को बचाने के लिए दोनों बहनें भी एक-एक कर कुएं में कूद गईं। हादसे में भाई और बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि बीच वाली बहन को ग्रामीणों ने बचा लिया।

घटना का विवरण
8 वर्षीय रितेश मंगलवार शाम दादा-दादी के घर के पास खेल रहा था, तभी वह अचानक कुएं में जा गिरा। यह देख उसकी 16 वर्षीय बड़ी बहन मंजू बेगा उसे बचाने के लिए कूद गई। दोनों को डूबता देख बीच वाली बहन गोमती (11) भी कुएं में छलांग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और गोमती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन रितेश और मंजू की जान नहीं बचाई जा सकी।

कुछ ही दिन पहले आए थे दादा-दादी के घर
तीनों बच्चे पहले से अनाथ थे। उनके माता-पिता का निधन हो चुका था। इसके बाद वे अपने नाना-नानी के साथ कुंदा टोला में रहते थे। कुछ दिन पहले ही वे बनसुकली गांव में अपने दादा-दादी के पास घूमने आए थे।

पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह थानाप्रभारी राजकुमार मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।









