Re. No. MP-47–0010301

सीधी:बोर्ड परीक्षा में मेरिट लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

सीधी:बोर्ड परीक्षा में मेरिट लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

सीधी। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 14 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमवंशी ने विद्यार्थियों को अपनी सफलता के अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों के साथ संवाद के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने छात्रों को बताया कि “आपकी समस्या का समाधान आपके ही पास है। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। बार-बार अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।”

उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि क्या पढ़ना है से अधिक जरूरी यह जानना है कि क्या नहीं पढ़ना है। प्रतियोगी परीक्षाओं में यह दृष्टिकोण सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक लेखन अभ्यास करने, लक्ष्य निर्धारण करने और उस पर पूरी निष्ठा से ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

छात्र दिव्यांशु तिवारी द्वारा इंटरव्यू के दौरान दबाव की स्थिति को साझा करने पर कलेक्टर ने उत्तर देते हुए कहा, “दबाव नहीं लेना चाहिए। यदि उत्तर नहीं आता तो उसे सहजता से स्वीकार करना बेहतर होता है बजाय इसके कि गलत जवाब दिया जाए।”

इस अवसर पर जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें हाई स्कूल से:

  • कु. मानसी साहू
  • श्री अभिमान द्विवेदी
  • श्री उज्ज्वल पाण्डेय
  • श्री आशिम रंजन मिश्रा
  • कु. समीक्षा पाण्डेय
  • श्री अभिषेक कुमार द्विवेदी
  • श्री सुयश तिवारी
  • श्री आदित्य पाण्डेय
  • श्री प्रग्यांस उपाध्याय

एवं हायर सेकेण्डरी से:

  • श्री दिव्यांशु तिवारी
  • श्री अभय सिंह
  • श्री प्रिन्स गुप्ता
  • कु. रिया गुप्ता
  • श्री अंश तिवारी शामिल रहे।

कार्यक्रम में श्री विजय सिंह, श्री राकेश सिंह, श्री रामकृष्ण तिवारी (जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी), एडीपीसी श्री प्रवीण शुक्ला, डॉ. सुजीत कुमार मिश्र, श्री विष्णु पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री पुष्पराज सिंह, श्री बालेन्दु शेखर दुबे, लालबहादुर सिंह समेत मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक, विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन का अवसर था, बल्कि आने वाली पीढ़ी को दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत भी बन गया।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!