Re. No. MP-47–0010301

???? रीवा में दिल दहलाने वाला मर्डर: दोस्त ने की युवक की गला रेतकर हत्या, वीडियो परिजनों को भेजा

???? रीवा में दिल दहलाने वाला मर्डर: दोस्त ने की युवक की गला रेतकर हत्या, वीडियो परिजनों को भेजा

रीवा (मध्यप्रदेश): जिले के पिपरहा गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा गया। मृतक की पहचान अभिषेक त्रिपाठी के रूप में हुई है।

घटना के बाद लालगांव थाने में परिजन वीडियो लेकर पहुंचे, जहां से पुलिस हरकत में आई और अभिषेक का शव भोखरी जंगल से बरामद किया गया।

◼ आरोपी दोस्त ने की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अभिषेक को उसके छोटे भाई के दोस्त रजनीश मिश्रा ने बुधवार सुबह घूमने के बहाने साथ ले गया। दोपहर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

वीडियो में हत्या की पूरी वारदात कैद है। आरोपी मोबाइल कैमरे में हत्या करता दिख रहा है, फिर खुद कहता है, “हां-हां, मर गया… अब मोबाइल फेंक दूं?” और फिर मोबाइल और चाकू फेंकने की बात करता है।

◼ रंजिश में लिया खौफनाक बदला

ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले मृतक और आरोपी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी रंजिश में यह खौफनाक कदम उठाया गया।

◼ एसपी ने कही यह बात

रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया, “वीडियो में साफ तौर पर हत्या की पुष्टि हो रही है। आरोपी की पहचान हो चुकी है, उसकी तलाश में टीमें भेजी गई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!