Re. No. MP-47–0010301

सीधी:जिले में रोजगार के लिए थाना स्तर पर शिविरों का आयोजन, युवाओं को मिलेगा सुरक्षा क्षेत्र में मौका

सीधी:जिले में रोजगार के लिए थाना स्तर पर शिविरों का आयोजन, युवाओं को मिलेगा सुरक्षा क्षेत्र में मौका

सीधी। जिले में युवाओं को सुरक्षा सेवाओं में रोजगार दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देश पर थाना स्तर पर रोजगार पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली और एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है।

कमाण्डेंट एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र, सिंगरौली के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इन शिविरों के माध्यम से इच्छुक युवाओं का पंजीयन कर उन्हें प्रशिक्षण के बाद स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी थाना और चौकियों में तय तिथियों पर पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों को शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं।

शिविर कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं:
थाना बहरी – 11 मई
थाना भुइमाड – 12 मई
थाना अमिलिया – 13 मई
थाना कुसमी – 14 मई

थाना कोतवाली – 3 जून

शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यताएँ:

  • सुरक्षा जवान: 10वीं पास, ऊंचाई 167 सेमी, आयु 19-40 वर्ष, वेतन ₹18,000–₹27,000
  • सुपरवाइजर: ऊंचाई 170 सेमी, आयु 21-37 वर्ष, वेतन ₹20,000–₹30,000
  • CIT/DH/SLV: वेतन ₹27,000–₹37,000
  • GTO (ग्रेजुएट): आयु 21-37 वर्ष, वेतन ₹12,000–₹15,000

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सम्मानजनक रोजगार देना है। जनसंपर्क विभाग ने भी इस योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार देने की बात कही है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!